Close

    विज्ञान स्वभाव का विकास करना

    51वीं राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (आरबीवीपी)


    केवी इंफाल नंबर 2, लैंगजिंग के छात्रों ने विद्यालय स्तर पर 51वें राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शन (आरबीवीपी) में भाग लिया और फिर कुछ छात्रों को क्लस्टर स्तर पर भाग लेने के लिए चुना गया। छात्रों ने कृषि, साइबर क्राइम, स्मार्ट होम आदि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित विभिन्न प्रोजेक्ट बनाए। इस आरबीवीपी-विज्ञान प्रदर्शनी में कक्षा 6-12 के छात्रों ने भाग लिया।