उत्पत्ति

केंद्रीय विद्यालयों के पुनर्गठन और केंद्रीय विद्यालय संगठन के 7 नए क्षेत्रीय कार्यालयों की स्थापना के परिणामस्वरूप, क्षेत्रीय कार्यालय, तिनसुकिया की स्थापना 09.04.2012 को हुई, जिससे केवी के क्षेत्रीय कार्यालयों की संख्या 18 से 25 हो गई। केवीएस का तिनसुकिया क्षेत्र शामिल है। सैंतीस (37) अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर और नागालैंड के केंद्रीय विद्यालय।